दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शूटिंग में बाधा पहुंचाने के आराेप में पांच भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार - Five BJP workers have been arrested for disrupted shooting of a movie

केरल में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्म 'नीयम नादि' की शूटिंग में बाधा पहुंचाने के आराेप में गिरफ्तार किया गया है. इन पर शूटिंग के सामान काे क्षति पहुंचाने के भी आराेप लगाए गए हैं.

पांच भाजपा
पांच भाजपा

By

Published : Apr 13, 2021, 2:55 PM IST

पालक्काड़ : फिल्म 'नीयम नादि' की शूटिंग में बाधा पहुंचाने और कदम्पजीपुरम के वायिलमकुन्नु मंदिर में शूटिंग के दाैरान सामान को नष्ट करने के आराेप में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं में श्रीजिथ, सुब्रमण्यन, बाबू, सचिदानंदन और सबरीश शामिल हैं. आराेपियाें पर शूटिंग में बाधा पहुंचाने और संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

इनकी गिरफ्तारी फिल्म के स्क्रीन राइटर सलमान फारिस द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर की गई है. स्क्रीन राइटर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में बाधा पहुंचाई है.

इसे भी पढ़ें :बंगाल चुनाव : टीएमसी समर्थकों पर हमला, पांच भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

आराेप लगाया गया है कि शूटिंग के दौरान संघ परिवार के कार्यकर्ता पहुंचे और धमकी दी कि शूटिंग नहीं होने देंगे. सलमान फारिस ने अपनी शिकायत में कहा है कि संघ परिवार के कार्यकर्ताओं ने उन्हें आतंकवादी कहा और शूटिंग का सामान भी नष्ट कर दिया. वहीं, संघ परिवार के कार्यकर्ताओं का आराेप है कि शूटिंग बिना अनुमति के हाे रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details