कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में भाजपा के पांच समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने और उसके सदस्यों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब भाजपा समर्थक अपने उम्मीदवार भीष्मदेव भट्टाचार्य के साथ शनिवार दोपहर को जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के नावहाटी गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे.