पथनमथिट्टा/तिरुवनंतपुरम : केरल के पथनमथिट्टा के पास पेरिंगरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक स्थानीय सचिव की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरएसएस के एक कार्यकर्ता समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इससे पहले पुलिस ने आज बताया कि मुख्य आरोपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता जिष्णु (23) के अतिरिक्त प्रमोद (23), नंदू (24) और मोहम्मद फैसल (22) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि एक अन्य आरोपी अभि को अलप्पुझा के एडाथुआ से गिरफ्तार किया. माकपा कार्यकर्ता और पंचायत के पूर्व सदस्य पी बी संदीप कुमार की बृहस्पतिवार रात को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस बीच, जिले के पुलिस प्रमुख आर निशांतिनि का हत्या के राजनीतिक नहीं होने को लेकर दिए गए बयान की सत्तारूढ़ माकपा ने आलोचना करते हुए इस दावे पर सवाल उठाया है. पार्टी के प्रदेश सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने सवाल उठाया कि जांच शुरू करने से पहले ही पुलिस अधिकारी इस नतीजे पर कैसे पहुंच गए.
बालकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा, 'मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मारे जाते हैं तब यह दावा किया जाता है कि हत्या का मकसद राजनीतिक नहीं था. ऐसा लगता है कि जांच पूरी होने से पहले ही पुलिस अधिकारी ने बयान दिया कि हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के चलते नहीं की गई. सरकार को ऐसे बयानों का संज्ञान लेना चाहिए.'