चेन्नई : तमिलनाडु के वाडापलानी पुलिस हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, हेड कांस्टेबल पर बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप था, जिसके बाद पांच लोगों पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी. लोगों ने शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी.
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी की पहचान अरुंबक्कम के राजीव के रूप में हुई. वह केके नगर पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है, लेकिन ऑन डयूटी के तहत एमजीआर नगर पुलिस स्टेशन में तैनात है.
भीड़ के द्वारा पुलिसकर्मी राजीव को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.