तिरुवनंतपुरम : केरल में ज़ीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से 24 वर्षीय एक गर्भवती महिला संक्रमित मिली है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया तिरुवनंतपुरम में इस वायरस के 13 संदिग्ध मामले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से पुष्टि का इंतजार कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम से 19 नमूने भेजे गए हैं. जिनमें डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं, उनमें ज़ीका से संक्रमित होने का शक है. महिला तिरुवनंतपुरम के पारसलेन की रहने वाली है. महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने सात जुलाई को बच्चे को जन्म भी दिया है.
इसे भी पढ़े-'कोरोना की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म, बेपरवाह न हो लोग'