दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं शिवा, पीएम मोदी ने की सराहना - कैप्टन शिवा चौहान

कैप्टन शिवा चौहान पहली महिला अधिकारी बनीं, जिन्हें 'कुमार पोस्ट' पर तैनात किया गया है. कुमार पोस्ट दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर स्थित है. यह सियाचिन ग्लेशियर पर है.

Captain Shiva Chuhan
कैप्टन शिवा चौहान

By

Published : Jan 3, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 7:24 AM IST

नई दिल्ली : 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान 'कुमार पोस्ट' पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, "फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं."

ट्विटर पोस्ट में शिवा के पराक्रम का जश्न मनाते हुए कैप्शन दिया गया है, 'ब्रेकिंग द ग्लास सिलिंग'. कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था. सियाचिन ग्लेशियर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से रुक-रुक कर लड़ाई होती रही है.

साथियों के साथ कैप्टन शिवा

सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने का आठ स्पेशियली एब्ल्ड लोगों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वहीं पीएम मोदी ने भी कैप्टन शिवा चौहान की सराहना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह भारत की नारी शक्ति की भावना को दर्शाते हुए हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा.

ये भी पढ़ें :आर्मी चीफ मनोज पांडे ने LoC पर जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

Last Updated : Jan 5, 2023, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details