दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिलक्यारा टनल से आए वीडियो ने बढ़ाया मजदूरों के परिजनों का उत्साह, सुनिए बिहार के वीरेंद्र के घरवालों की बात - सिलक्यारा टनल रेस्क्यू

Video of Silkyara Tunnel increased enthusiasm उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसा स्थल से आज सुबह उत्साह बढ़ाने वाली खबर आई है. पहली बार सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सभी मजदूर ठीक नजर आ रहे हैं. मजदूरों के परिजन भी सिलक्यारा टनल पहुंचे हैं. बिहार के वीरेंद्र किसकू भी पिछले 10 दिन से सिलक्यारा की टनल में फंसे हैं. वीरेंद्र के परिजन बड़ी उम्मीद लेकर घटनास्थल सिलक्यारा टनल पहुंचे हैं.

Silkyara Tunnel increased enthusiasm
उत्तरकाशी टनल हादसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 11:13 AM IST

बिहार से टनल में फंसे श्रमिक के परिजन सिलक्यारा पहुंचे

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी टनल हादसे के 10वें दिन के रेस्क्यू में आज जो खुशखबरी आई उससे पूरे देश के लोगों ने राहत की सांस ली है. आज सिलक्यारा टनल हादसे के 10वें दिन पहली बार सुरंग के अंदर फंसे लोगों के वीडियो दिखाई दिए. वीडियो में टनल में फंसे सभी लोग खड़े दिखाई दिए हैं. सभी स्वस्थ भी लग रहे हैं.

बिहार से पहुंचे वीरेंद्र के परिजन: इस बीच सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. सिलक्यारा टनल में फंसे 41 लोगों में से 4 लोग बिहार के भी हैं. बिहार के तेतरिया कटोरिया निवासी वीरेंद्र किसकू पिछले 10 दिन से चारधाम रोड परियोजना की सुरंग में फंसे हुए हैं. विरेंद्र के घरवाले उनके सकुशल रेस्क्यू की कामना लेकर सिलक्यारा टनल पहुंचे हैं. विरेंद्र के परिजनों ने कहा कि उन्होंने अभी तक सुरंग के अंदर फंसे लोगों के वीडियो में उन्हें नहीं देखा है. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें उम्मीद जगी है.

आज सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों का वीडियो दिखा: सिलक्यारा टनल हादसे के 10वें दिन आज पहली बार सुरंग में फंसे लोग वीडियो में दिखाई दिए. आज सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में सभी मजदूर ठीक दिखाई दिए हैं. मजदूरों से वॉकी टॉकी से बातचीत भी हुई है. दरअसल सिलक्यारा में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. हिमालयन पहाड़ होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. क्योंकि ड्रिल करने के दौरान सुरंग में मलबा भी गिरने लगता है. इसीलिए रेस्क्यू टीमों ने 6 तरह के रेस्क्यू प्लान बनाए हैं. इन 6 प्लान में से सबसे बड़े प्लान पर काम शुरू हो गया है.

टनल के टॉप से ड्रिलिंग: रेस्क्यू टीमों द्वारा बनाए गए 6 प्लान में से सबसे प्रमुख प्लान में टनल के टॉप से ड्रिलिंग की सारी तैयारी हो गई है. इंटरनेशनल टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स टनल की टॉप से होने वाली ड्रिलिंग टीम को लीड कर रहे हैं. सोमवार को टनल परिसर में बने मंदिर में पूजा करके डिक्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने की प्रार्थना भी की थी.

आज के वीडियो ने बढ़ाया उत्साह:आज सिलक्यारा टनल से सामने आया वीडियो सिर्फ एक वीडियो नहीं बल्कि उम्मीदों का समुंदर है. अब रेस्क्यू टीमें भी सुरक्षित रेस्क्यू के लिए ड्रिलिंग के काम को अंजाम दे सकती हैं. वीडियो से पता चल रहा है कि टनल के अंदर फंसे सभी लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक हैं. ऐसे में रेस्क्यू टीम का उत्साह बढ़ना लाजमी है.
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Nov 21, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details