दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : चामराजपेट ईदगाह मैदान में पहली बार फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज - ईदगाह मैदान में पहली बार फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

कर्नाटक में चामराजपेट स्थित ईदगाह में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा. कांग्रेस विधायक जमीर अहमद ने इसका एलान किया. सोमवार को वह इस जगह का मुआयना करने भी गए.

Congress MLA Zameer Ahmed
कांग्रेस विधायक जमीर अहमद

By

Published : Aug 8, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:46 PM IST

बेंगलुरु:कांग्रेस विधायक जमीर अहमद (Congress MLA Zameer Ahmed) ने सोमवार को कहा कि 'चामराजपेट के इतिहास में पहली बार हम ईदगाह मैदान में 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएंगे.'

ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी के लिए वह आज चामराजपेट के खेल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, 'मीडिया कृपया भ्रम पैदा न करें. हर साल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और कन्नड़ राज्योत्सव पर हम अब से चामराजपेट खेल के मैदान में झंडा फहराएंगे. निगम के पूर्व सदस्य बी.वी. गणेश, कोकिला चंद्रशेखर, बीबीएमपी सदस्य और अन्य मंदिरों के सदस्य और नेता 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए जगह तय करेंगे.

मीडिया ने उनसे सवाल किया कि बीबीएमपी का कहना है कि चामराजपेट का ईदगाह मैदान उसके दायरे में नहीं है बल्कि राजस्व विभाग का है. इस पर विधायक ने कहा कि '1999 से पहले वक्फ बोर्ड और मुजराई दोनों विभाग राजस्व विभाग के अधीन थे. एसएम कृष्णा ने मुख्यमंत्री रहते हुए वक्फ बोर्ड को अलग कर दिया था. वक्फ बोर्ड जमीनी मामले को देखता है. वर्तमान में हम स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.'

गणेश उत्सव नहीं: ईदगाह मैदान में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की अनुमति है, लेकिन गणेश उत्सव की नहीं है. कांग्रेस विधायक ज़मीर अहमद खान ने कहा कि ईदगाह मैदान में चाहे जितने लोग शामिल हों, स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा. लेकिन गणेश उत्सव नहीं.

पढ़ें- कर्नाटक : पॉलिस्टर के तिरंगे की इजाजत से खादी ग्रामोद्योग संस्थान के कर्मचारी नाखुश

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details