देवाशीष बनर्जी, सचिव, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन जामताड़ा:भारत में पहली बार लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच का आयोजन झारखंड में होने जा रहा है. जिसकी मेजबानी झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन करेगा. संभवतः अक्टूबर माह में वर्ल्ड कप के पूर्व यह मैच का आयोजन झारखंड के रांची में लीजेंड्स क्रिकेट के आयोजन की योजना है. इसके लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयारी शुरू कर दी है. बताते चलें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच का आयोजन अब तक विदेशों में ही किया जाता रहा है. भारत में अब तक इसका आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस खेल का पहला आयोजन झारखंड में होने जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि इसके प्रमुख मैच झारखंड में आयोजित हों.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में क्रिकेट समर कैंप का आयोजन, जेएससीए सचिव ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
झारखंड में कुल चार मैच खेले जा सकते हैं:पहली बार झारखंड में होने जा रहे इस लीजेंड्स क्रिकेट लीग में कुल चार मैच खेले जा सकते हैं. जिसका झारखंड के क्रिकेट प्रेमी आनंद उठा पाएंगे. इस चार लीजेंड्स क्रिकेट मैच में दो क्वार्टर फाइनल, एक सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच का आयोजन किया जा सकता है. यह जानकारी जामताड़ा पहुंचे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी उर्फ पिंटू दा ने दी. उन्होंने बताया कि अक्टूबर और दिसंबर माह में कुछ मैच होने हैं. उनका प्रयास है कि अक्टूबर माह में लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच जो अब तक इंडिया में नहीं हो पाया था, अब उस खेल का आयोजन झारखंड में किया जाए.
सरकार से ग्राउंड उपलब्ध कराने की मांगःइस संबंध में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने सरकार से क्रिकेट खेल के लिए ग्राउंड उपलब्ध कराने की मांग की. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी ने झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने और अच्छे क्रिकेटर को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में किसी चीज की कमी क्रिकेट को लेकर नहीं है. जरूरत है अच्छे ग्राउंड की व्यवस्था करने की. उन्होंने बताया कि अब सालोंभर झारखंड में क्रिकेट खेल का आयोजन होता रहेगा.उन्होंने कहा कि झारखंड में बस ग्राउंड की कमी है. उन्होंने सरकार से ग्राउंड उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार क्रिकेट के लिए ग्राउंड उपलब्ध कराए, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन उस ग्राउंड को पूर्ण रूप से सुसज्जित कर देगा.
झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करा रहा जेसीएः झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी ने बताया कि झारखंड में क्रिकेट एकेडमी में सारी सुविधा उपलब्ध है. अब यहां के खिलाड़ियों को अच्छे कोच के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. साथ ही खिलाड़ियों के लिए अच्छी मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि इंजूरी होने पर उनका अच्छी तरह से इलाज किया जा सके. उन्होंने बताया कि अच्छे गेंदबाज और अच्छे बैट्समैन के द्वारा झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाई जा रही है, ताकि आने वाले समय में खिलाड़ी तैयार हो सके. बताते चलें कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष बनर्जी जामताड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित समर कैंप के समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.