नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल अनोखा दशहरा मेला आयोजित करेगा. यह वर्ष सौवें वर्ष की ओर बढ़ रहा है. पहली बार ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. 92 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को किसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पर्वतारोही और पद्म श्री पुरस्कार विजेता संतोष यादव को आमंत्रित किया गया है.
कौन हैं संतोष यादव: संतोष यादव एक भारतीय पर्वतारोही हैं. वह दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला हैं. संतोष ने 1993 में पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. इसके बाद वह 1994 में फिर से एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल हुईं. वह दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं.