दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में पहली बार पर्वतारोही संतोष यादव आरएसएस के विजयादशमी समारोह में आमंत्रित - मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित

महाराष्ट्र में अपने 92 साल के इतिहास में पहली बार पर्वतारोही संतोष यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

first time in history climber Santosh Yadav invited as chief guest at Vijayadashami celebrations of RSS
पहली बार पर्वतारोही संतोष यादव आरएसएस के विजयादशमी समारोह में आमंत्रित

By

Published : Sep 18, 2022, 7:36 AM IST

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल अनोखा दशहरा मेला आयोजित करेगा. यह वर्ष सौवें वर्ष की ओर बढ़ रहा है. पहली बार ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. 92 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को किसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पर्वतारोही और पद्म श्री पुरस्कार विजेता संतोष यादव को आमंत्रित किया गया है.

कौन हैं संतोष यादव: संतोष यादव एक भारतीय पर्वतारोही हैं. वह दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला हैं. संतोष ने 1993 में पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. इसके बाद वह 1994 में फिर से एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल हुईं. वह दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जॉनसन्स एंड जॉनसन्स बेबी पाउडर का लाइसेंस रद्द

वह अपनी शारीरिक क्षमता और फिटनेस के बल पर ही यह सफलता हासिल कर पाई थी. उनकी उपलब्धियों के सम्मान में, भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details