शिमला:हिमाचल प्रदेश में अब महिला पुलिस कांस्टेबल भी बिगुलर बनेंगी. बता दें कि ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. बिगुल पहले सिर्फ पुरुष की बजाते थे, लेकिन अब महिलाएं पीछे रहने वाली नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश में गार्ड ऑफ ऑनर और अन्य समारोहों में महिला बिगुलर होंगी. हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से महिला पुलिस कर्मियों को बिगुलर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.
वर्तमान में तीन महिला कांस्टेबल- शिवानी नंबर 421, श्वेता नंबर 507 और नीशू नंबर 528 (5वीं आईआरबीएन बस्सी) हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में बेसिक बिगुलर कोर्स कर रही हैं. ऐसे में अब ज्यादा महिला कांस्टेबल इस कोर्स में रुचि दिखा रही हैं और जल्द ही उनके भी शामिल होने की उम्मीद है.
जल्द ही हिमाचल प्रदेश राज्य में गार्ड ऑफ ऑनर और अन्य समारोहों में महिला बिगुलर होंगी. बता दें कि अब तक बिगुलर एक पुरुष प्रधान शिल्प हुआ करता था. बिगुल बजाने के लिए फेफड़ों की बहुत अधिक शक्ति, गहरी सांस और शारीरिक और मानसिक नियंत्रण की आवश्यकता होती है. बिगुल एक महत्वपूर्ण सैन्य उपकरण है, जहां बिगुल कॉल का उपयोग शिविर की दैनिक दिनचर्या को इंगित करने के लिए किया जाता है.