कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,006 नए मामले सामने आए, जबकि 157 मौतें दर्ज की गईं. वहीं 19,151 लोग कोरोना से ठीक हुए. यह पहला मौका है जब पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक दिन में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
राज्य में फिलहाल 1,31,491 सक्रिय मामले मौजूद हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 11,90,867 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से अब तक 13,733 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना का आंकड़ा वहीं, बुधवार को जारी किए गए आकंड़ों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पढ़ें - कोरोना ने तोड़ा एक दिन में मौत का रिकॉर्ड, 4529 मौत, 2.67 लाख नए केस
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमित 4529 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज (बुधवार) जारी आकड़ों के मद्देनजर भारत में 24 घंटे के भीतर कोविड से 4,529 लोगों की मौत गई, जो अब तक सबसे ज्यादा है. इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के कुल 2,67,533 नए मामले सामने आए.