न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस साल मई महीने में 140 स्वास्थ्य केयर वर्कर्स ने एक ऐसे ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया, जिसने सर्जरी की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया. उन्होंने 46 साल के एक व्यक्ति की बायीं आंख को पूरी तरह से रिप्लेस कर दिया. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी भी व्यक्ति की आंख का ट्रांसप्लांटेशन किया गया हो.
एरॉन जेम्म नाम के इस व्यक्ति का चेहरा बुरी तरह से झुलस चुका था. उसे बिजली का तेज झटका लगा था. उसकी एक आंख पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी. उसका आधा चेहरा जल चुका था और राइट आर्म भी काम करना बंद चुका था. जेम्स ने उम्मीद छोड़ दी थी. फिर भी उसने डॉक्टरों से मिलना जारी रखा और उम्मीद पाल रखी थी कि शायद कोई चमत्कार हो जाए.
आम तौर पर जब भी किसी भी व्यक्ति का विजन प्रभावित होता है, तो उसे कोरनियल ट्रांसप्लांटेशन के जरिए गुजरना पड़ता है. पूरी दुनिया में 50 से अधिक फेस ट्रांसप्लांटेशन भी किया गया है, लेकिन इस ऑपरेशन से पहले कभी भी किसी व्यक्ति की आंख को पूरी तरह से ट्रांसप्लांट नहीं किया गया है. इसलिए मेडिकल इतिहास में यह घटना बहुत बड़ी है.
हालांकि, वैसे भी जब आप ट्रांसप्लांटेशन करवाते हैं, तो नया ऑर्गन आपकी बॉडी में फिट होगा या नहीं, सेट करेगा या नहीं, कहना मुश्किल होता है. और बात जब आंखों की होती है, तो इसमें और अधिक कॉंप्लेक्स फेज छिपे होते हैं. दरअसल, शरीर का यह अंग आपके दिमाग को संदेश भेजता है, इसलिए अगर थोड़ी बहुत भी चूक हुई, तो यहां पर खतरे का लेवल और अधिक बढ़ जाता है.