कुल्लू : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. पर्यटन नगरी कुल्लू में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है तो वहीं, रोहतांग दर्रे में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सीजन की पहली बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए सैलानी रोहतांग दर्रे का रुख कर रहे हैं.
रविवार होने के कारण यहां पर्यटक भी काफी संख्या में रोहतांग दर्रा पहुंचे थे. सुबह जो पर्यटक रोहतांग घूमने के लिए गए थे, उन्होंने ताजा बर्फबारी के बीच खूब मौज मस्ती की. आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख देश और दुनिया से दर्रा पर पहुंचे सैलानियों के चेहरे खुशी से चहक उठे. वहीं, पहाड़ियों पर हुई ताजा बर्फबारी के चलते कुल्लू का मौसम भी ठंडा हो गया है और लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.