रुद्रप्रयाग/चमोली: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में कुदरत ने श्वेत श्रृंगार किया है, जिससे दोनों धाम चांदी से चमकने लगे हैं. इसके अलावा तृतीय केदार में शुमार तुंगनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही है. इसी बर्फबारी के बीच ही तुंगनाथ मंदिर के छतरी के जीर्णोद्धार का काम बर्फबारी के बीच कलश स्थापना के साथ विधि विधान से पूरा हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई.
केदारनाथ में टूटा यात्रियों का रिकॉर्डःकेदारनाथ धामने यात्रियों की संख्या ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही नया कीर्तिमान कायम कर लिया है. सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. अभी कपाट बंद होने में एक महीने का समय बाकी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच सकता है.
केदारनाथ में बर्फबारीःनवरात्रि के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन केदारपुरी में बर्फबारी जारी रही. आगे भी कुछ दिन मौसम ऐसे ही रहने की संभावना जताई गई है. केदारपुरी में हो रही बर्फबारी के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. केदारनाथ में बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने और बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की है.
बदरीनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहेःविश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी के बाद बदरी विशाल का धाम सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. श्रद्धालु आसमान से गिरते बर्फ के फाहों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में तापमान लुढ़क गया है. उधर, हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा चमोली जिले के निचले इलाकों में बारिश हो रही है.
ये भी पढे़ंःयमुनोत्री धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालुओं ने जमकर किए मजे