बिलासपुर: बोरवेल से रेस्क्यू किए गए राहुल साहू का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब राहुल के बेहतर स्वास्थ्य की खबर आ रही है. उसकी सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई है. लीवर, किडनी, सीआरपी का इंफेक्शन कंट्रोल हो गया है. राहुल अब खुद उठने-बैठने भी लगा है. हालांकि खड़े होने में राहुल को थोड़ी परेशानी है. फिजियोथेरेपिस्ट लगातार इसके लिए मेहनत कर रहे हैं. जिस तरह राहुल में तेजी से इंप्रूवमेंट हो रहा है, माना जा रहा है बहुत जल्द राहुल खुद से खड़े होने और चलने भी लगेगा.
बोरवेल में गिरे राहुल की सेहत बेहतर: राहुल का उपचार करने वाले डॉक्टरों की मानें तो अब राहुल का इंजेक्शन डोज बंद किया जा रहा है. राहुल खुद खाने-पीने लगा है. अब उसका ओरल मेडिसिन शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बाद अब पूरा फोकस राहुल की फिजियो एक्टिविटी बढ़ाने पर है. सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर राहुल की तबीयत के बारे में बताया है. सीएम बघेल ने खुशी जताई है कि राहुल अब फिर से दौड़ेगा. सीएम बघेल ने फेसबुक पर राहुल का वीडियो पोस्ट किया है.