तिरुवनंतपुरम :केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के तीन दिन बाद आज से 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. सत्र का आयोजन कोविड-19 के कड़े नियमों के बीच होगा और यह 14 जून तक चलेगा.
पहली बार जीतकर विधानसभा पुहंचे नए विधायकों को सत्र के पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी. कुन्नामंगलम के विधायक पीटीए रहीम को हाल में प्रोटम स्पीकर बनाया गया है, जो विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
राज्य में 140 सदस्यों वाली विधानसभा में नए अध्यक्ष के चयन के लिए 25 मई को चुनाव होगा. सत्तारूढ़ एलडीएफ ने थिरथला से विधायक एमबी राजेश को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया है.
28 मई को राज्यपाल का अभिभाषण
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का 28 मई को अभिभाषण होगा और वह विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का खाका प्रस्तुत करेंगे. वहीं, वित्त मंत्री के एन बालगोपाल चार जून को 2021-22 का संशोधित बजट और लेखानुदान पेश करेंगे.
केरल की 15वीं विधानसभा में कुछ ऐसी खासियत शामिल हैं जो कि पिछले चार दशक में पहली बार हुआ है. इस अवधि में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई सरकार या मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरी बार सत्ता की कमान संभाली हो. वहीं विपक्षी खेमे में पीढ़ीगत परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में अब वीडी सतीशन होंगे. वह वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला की जगह लेंगे.
पहली बार सदन में दिखेंगे ससुर और दामाद
वहीं, इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ससुर और दामाद सदन में एक साथ आएंगे. मुख्यमंत्री पी विजयन और लोक निर्माण-पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास सदन में दिखेंगे. बेपोर के विधायक रियास की शादी पिछले साल ही मुख्यमंत्री की बेटी वीणा से हुई थी.
इस विधानसभा में तीन महिला मंत्री हैं. हाल के वर्षों में यह सबसे ज्यादा है. वीणा जॉर्ज के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आर बिंदू के पास उच्च शिक्षा एवं सामाजिक न्याय और जे चिंचूरानी के पास (पशु चिकित्सा व डेयरी विकास) मंत्रालय है.