वाराणसी: सावन का पवित्र महीना शुरू होने के बाद आज सावन का पहला सोमवार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सावन के पहले सोमवार पर विशेष धूम देखने को मिल रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ के बीच रविवार रात से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जबरदस्त तांता विश्वनाथ मंदिर के बाहर देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार को विश्वनाथ धाम में भक्तों के साथ कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी. काशी का कण-कण बोल बम के जयकारों से गूंजते हुए केसरिया रंग के रंग में रंगा नजर आ रहा है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए. इसके पहले रविवार रात को चयन आरती के पहले से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली. रात भर हो रही रिमझिम बारिश की फुहारों के साथ भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए कतार बंद होकर भोलेनाथ की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए. बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से भी विशेष व्यवस्था की गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भक्तों को 30 मिनट के अंदर दर्शन कराने का दावा किया है, जो पूरा होता भी दिखाई दे रहा है. मंदिर के हर अलग-अलग एंट्री पॉइंट से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.