पुरी : ओडिशा पंचायत चुनाव-2022 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ हुआ. हालांकि, इस बीच मतपेटी की लूट और मारपीट की घटनाएं सामने आयीं.
पुरी जिले के ब्रह्मगिरि प्रखंड के चापामानिक पंचायत के कसिझरिया गांव में बदमाशों ने बूथ-9 से मतपेटी लूट ली. आज सुबह बूथ पर कहासुनी हो गई. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में सुबह साढ़े दस बजे एक बदमाश मतदान के लिए आया और मतपेटी को लेकर पास के जंगल में भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.
बदमाशों की पहचान और लूट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इसी तरह जाजपुर जिले के सुजानपुर पंचायत के बूथ-1 पर मतदान प्रक्रिया बाधित रही. कुछ बदमाशों द्वारा बैलेट पेपर की मोहरें लूटने को लेकर दो गुटों में कथित रूप से मारपीट हुई. मामले की सूचना पाकर स्थानीय तहसीलदार मौके पर पहुंचे.