राजनांदगांव/बस्तर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी रण का आगाज हो चुका है. नेताओं के चुनाव प्रचार और दावों के बाद अब वोटर्स की बारी है. प्रदेश की 20 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी. इनमें कई सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में है. राजनांदगांव संभाग के बाद बस्तर संभाग सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. चुनाव से पहले बस्तर के कांकेर और नारायणपुर में भी नक्सली हिंसा हुई है. जिसमें दो सुरक्षाकर्मी और दो मतदानकर्मी घायल हुए हैं. बस्तर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कई इलाकों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना कर वोटिंग सेंटर्स तक पहुंचाया गया है.
20 सीटों के वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी: 20 सीटों के वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उसके साथ ही कुल 25 हजार 249 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है. कुल 156 मतदान दलों को हेलीकॉप्टरों पर सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भेजा गया है. जबकि 5,148 मतदान दलों को बसों द्वारा संबंधित बूथों पर भेजा गया है. 5,304 बूथों में से 2431 पर वेब कास्टिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है.