तिरुवनंतपुरम : विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई उम्मीदवारों के पहले चरण की सूची जारी कर दी है. एक अस्थायी समझौते के तहत इस सूची को अंतिम रूप दिया गया. राज्य नेतृत्व द्वारा तीन बार चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को टिकट नहीं देने का मापदंड तय किये जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई.
इस पर मंत्री ई. चंद्रशेखर ने कहा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए फिर से मांग करेंगे. सूची के अनुसार उप सभापति वी. ससी को भी चिरैयांकीझु से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि मुख्य सचेतक के. राजन ओल्लुर में फिर से चुनाव लड़ेंगे. यह राजन का लगातार दूसरा चुनाव होगा.
इसके अलावा पट्टांबी से एम. मोहम्मद मोहसिन, काईपामंगलम से ईटी टायसन मास्टर, कोडुंगल्लूर के वीआर सुनीलकुमार, वैकोम के सीके आशा और करुनागल्ली के आर रामचंद्रन का दूसरा मुकाबला होगा.
कई मंत्रियों का टिकट कटेगा
इसी प्रकार नट्टिका से गीता गोपी, अदूर से चित्त्यम गोपीकुमार और चैतनूर में जीएस जयलाल लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. वहीं मंत्रियों में वीएस सुनीलकुमार, के राजू और पी थिलोथमैन और पूर्व मंत्रियों सी दिवाकरन और मुलकारा रत्नाकरन चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, क्योंकि वे लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. अब उनकी जगह दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जायेगा.
हो सकता है परिवर्तन
नेदुमंगड़ निर्वाचन क्षेत्र से सी. दिवाकरन की जगह जिला सचिव जी. आर. अनिल या जिला समिति सदस्य मीनांगल कुमार को मैदान में उतारा जा सकता है. साथ ही एआईटीयूसी ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राज्य महासचिव, एमजी राहुल पर भी विचार किया जा रहा है.