बस्तर/रायपुर/ कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इसके साथ ही बस्तर, राजनादंगांव और कवर्धा में कुल 20 सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग होगी. कुल 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के व्यक्ति शामिल हैं, जबकि 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 29 हैं. जबकि सबसे कम उम्मीदवार चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात हैं. मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. जबकि खैरगढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट (एसटी) पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा.
बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त (Three layer security in Bastar elections): बस्तर में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. यहां 600 मतदान केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी स्थापित की गई है. जबकि 35 मतदान केंद्रों पर महिला कमांडों को तैनात किया गया है. पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें हैं. मतदान को लेकर पूरी तैयारी निर्वाचन शाखा व सुरक्षा की जिम्मेदारी बस्तर पुलिस ने संभाली है. करीब एक लाख जवानों के सुरक्षा के साइन में पहले चरण का मतदान बस्तर संभाग में संपन्न कराया जाएगा. बस्तर संभाग की कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जो बेहद ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है जहां तक सड़क मार्ग से पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण है इस कारण से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक भी पहुंचा जा रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी हो पाए इसके लिए बस्तर में सुरक्षा की पूरी तैयारी है. प्रत्येक जिले में 5 ऐसे मतदान केंद्र होंगे. जो केवल महिला कमाण्डो के सुरक्षा के अधीन होगा. इस प्रकार से संभाग में कुल 35 मतदान केंद्रों में महिला कमाण्डो सुरक्षा की कमान संभालेंगे.