बेंगलुरुःतरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को बेंगलुरु पहुंची है. दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक, 6 क्रायोजेनिक कंटेनर में 120 टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को झारखंड के टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई थी. यह मंगलवार की सुबह व्हाइटफील्ड में भारतीय कंटेनर डिपो पहुंची है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगडे़ ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुगम यात्रा के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है. रेलवे ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचा रहा है.
पढ़ेंःकोरोना : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिया पैगाम, कहा- घर में ही पढ़ें ईद की नमाज