दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal : सात साल का बच्चा मिला ओमीक्रोन से संक्रमित, राज्य में पहला मामला

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (West Bengal Omicron) से सात साल के बच्चे के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है.

corona
कोरोना (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 15, 2021, 3:19 PM IST

मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (West Bengal Omicron) से सात साल के बच्चे के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. वह अपने परिवार के साथ अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए मुर्शिदाबाद के फरक्का आया था. चिकित्सक बच्चे की चिकित्सा कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बच्चे के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इससे पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron variant in Telangana) के दो मामले मिले हैं. अफ्रीकी देश केन्या से आई 24 वर्षीय महिला में ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला है, महिला 12 दिसंबर को केन्या से आई थी. हैदराबाद के टोलीचौकी क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है, जो सोमालिया से आया था.

ये भी पढ़ें - Omicron variant in Telangana: हैदराबाद में ओमीक्रोन के दो मामले मिले

तेलंगाना पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने बताया कि दोनों यात्री 12 दिसंबर से हैदराबाद पहुंचे थे. केन्या से आई महिला की उम्र करीब 24 साल है और सोमालिया के एक अन्य यात्री की उम्र 23 साल है. राव ने कहा कि दोनों के सैंपल 12 दिसंबर को एकत्र किए गए थे और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. मंगलवार रात आई रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details