नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू (delhi night curfew) का असर उत्तरी दिल्ली में देखने को मिला. कर्फ्यू की पहली रात सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिले.
रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू में आमजन की सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दी. साथ ही दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंडी के चलते भी लोग अपने घरों से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. सरकार द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका असर अब सड़कों पर दिखने लगा है.