नई दिल्ली:विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की 14-सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति और चुनाव अभियान कार्यक्रमों के अलावा सीटों के तालमेल पर भी चर्चा संभव है.
वहीं, इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि हम पहले चर्चा किए गए फैसलों या प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे. मुंबई बैठक में हमने मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा की. अब समय आ गया है कि हमें लोगों के पास जाना चाहिए, उन्हें संगठित करना चाहिए. हमें देश के विभिन्न हिस्सों में विशिष्ट मुद्दों पर सार्वजनिक रैलियां, सार्वजनिक बैठकें आयोजित करनी चाहिए...सीट बंटवारे पर पहले से ही औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत चल रही है...यह पहली बैठक है, हम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'
डी राजा ने कहा कि सीपीएम ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं बताया है...वे अपना समय लेंगे, लेकिन सीपीआई से, मैं वहां जाउंगा. इस तरह मैं पूरे वामपंथ का भी प्रतिनिधित्व करूंगा.' ...
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी. अगले लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ का गठन किया है. ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था.
समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी. इस समिति के एक और सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी कर 13 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है. बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था, 'इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है.'