श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिये नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत सात दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने बृहस्पतिवार को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी. हालांकि, गठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी नहीं की है.
चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का बृहस्पतिवार अंतिम दिन था. गठबंधन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद मीडिया के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला साझा किया गया.
फॉर्मूले के अनुसार पहले चरण में फारूक अब्दुल्ला नीत नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर की 27 में से 21 सीटों पर जबकि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेस (पीसी) दो सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. अब्दुल्ला इस गठबंधन के भी अध्यक्ष हैं.
गठबंधन ने हालांकि पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
गठबंधन के एक नेता ने कहा कि समय की कमी के चलते उम्मीदवारों के नाम साझा नहीं किये जा सके.