अबु धाबी के पहले हिन्दू मंदिर का निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अबु धाबी /पटना : संयुक्त अरब अमीरातमें बन रहे अबु धाबी के पहले हिन्दू मंदिर का निरीक्षण केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया. अश्विनी चौबे को प्रोजेक्ट से संबंधित 3D ग्राफिक्स के जरिए मंदिर के संरचना की जानकारी दी गई. उन्होंने मंदिर के उन सभी हिस्सों का भ्रमण भी किया जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है. भव्य मंदिर के निर्माण के पूरा होने की उम्मीद अगले साल जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-काशी के विद्वान करवाएंगे अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, पांच दिन तक चलेगा आयोजन
अबु धाबी में बन रहा पहला हिन्दू मंदिर : बताया जा रहा है कि मंदिर के कार्य को तेजी से मूर्तरूप दिया जा रहा है. संभावना है कि फरवरी 2024 में यह मंदिर शुरू हो जाएगा. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भ्रमण के दौरान शिलापूजन व कारसेवा की. अबू धाबी में यह मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर बन रहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि मंदिर भव्य व दिव्य रूप ले रहा है. यह भारत की सभ्यता व संस्कृति की पहचान बनेगा. इस मौके पर अश्विनी कुमार चौबे के साथ इंडिया पीपुल्स फोरम दुबई के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हिन्दू मंदिर की खासियत: वीडियो में सुना जा सकता है कि अश्विनी चौबे को थ्रीडी प्रोजेक्ट के जरिए समझाने वाला शख्स इस मंदिर की विशेषता बता रहा है. वो बता रहे हैं कि मंदिर 27 एकड़ में होगा. इसको गंगा, यमुना और सरस्वती के काल्पनिक संगम, जो कि अबू धाबी में बनाया जा रहा है, उसपर लगभग बनकर तैयार हो गया है. इस मंदिर में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का पानी डाला जाएगा. मंदिर की भव्यता हिन्दुस्तान के मंदिरों से भी भव्य होगी.
अबू धाबी के मंदिर में कार सेवा करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास: बता दें कि इस मंदिर का शिलापूजन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने अपने यूएई दौरे के दौरान ही पीएपीएस स्वामीनारायण मंदिरका नीव 2018 में रखी थी. बक्सर सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पिछले तीन दिन से अबू धाबी में प्रवास कर रहे हैं. ये तस्वीरें उनके प्रवास के दौरान की हैं. ये मंदिर यूएई में रहने वाले 3.5 मिलियन यानी 35 लाख भरतीयों के लिए बनाया जा रहा है.