दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूडान से 360 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान जेद्दा से दिल्ली पहुंचा

सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कावेरी के तहत 360 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान बुधवार देर शाम जेद्दा से यहां पहुंचा. सूडान में पिछले 12 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

A special flight carrying 60 Indians reached Delhi from Jeddah
60 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान जेद्दा से दिल्ली पहुंचा

By

Published : Apr 26, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली :सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कावेरी के तहत 360 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान बुधवार देर शाम जेद्दा से यहां पहुंचा. बता दें कि सूडान मेंसेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई होने से युद्ध की तरह हालात हैं. वहीं सूडान में दोनों गुटों ने अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा मध्यस्थता किए जाने के बाद 72 घंटे का युद्धविराम घोषित किया है. इसके बाद से सभी देश अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.

भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 256 भारतीयों को निकाला गया है. इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था. सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है. भारत ने मंगलवार को हिंसाग्रस्त सूडान से अपने 278 नागरिकों के पहले जत्थे को आईएनएस सुमेधा के जरिये निकाला और वहां फंसे शेष भारतीयों के लिए जरूरी राहत सामग्री पहुंचायी. इसके कुछ ही घंटे बाद भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान सी130जे 'पोर्ट सूडान' में उतरा ताकि और भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला जा सके. इसके बाद अन्य सी130जे विमान से नागरिकों को निकाला गया.

ज्ञात हो कि सूडान में करीब 3000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है. बहरहाल, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन निकासी अभियान पर नजर रखने के लिए जेद्दा पहुंच गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना का एक और जहाज आईएनएस तेग शामिल हो गया है. प्रवक्ता ने बताया, 'आईएनएस तेग सूडान के बंदरगाह पर पहुंच गया है. इसमें और अधिकारी तथा वहां फंसे भारतीयों के लिए राहत सामग्री है. इससे सूडान के बंदरगाह पर कैम्प कार्यालय में निकासी प्रयासों को बल मिलेगा.' ज्ञात हो कि सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है. पिछले 12 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details