नई दिल्ली :सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कावेरी के तहत 360 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान बुधवार देर शाम जेद्दा से यहां पहुंचा. बता दें कि सूडान मेंसेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई होने से युद्ध की तरह हालात हैं. वहीं सूडान में दोनों गुटों ने अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा मध्यस्थता किए जाने के बाद 72 घंटे का युद्धविराम घोषित किया है. इसके बाद से सभी देश अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.
भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 256 भारतीयों को निकाला गया है. इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था. सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत भारत ने जेद्दा में पारगमन सुविधा स्थापित की है. सूडान से निकाले जाने के बाद भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब के इस शहर में लाया जा रहा है. भारत ने मंगलवार को हिंसाग्रस्त सूडान से अपने 278 नागरिकों के पहले जत्थे को आईएनएस सुमेधा के जरिये निकाला और वहां फंसे शेष भारतीयों के लिए जरूरी राहत सामग्री पहुंचायी. इसके कुछ ही घंटे बाद भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान सी130जे 'पोर्ट सूडान' में उतरा ताकि और भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला जा सके. इसके बाद अन्य सी130जे विमान से नागरिकों को निकाला गया.