नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 2025 तक 25 मेट्रो चलाने का लक्ष्य है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी कर कहा कि नई पीढ़ी की इन रेलगाड़ियों के परिचालन से दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (डीएमआरसी) विश्व के उन 'सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क के विशिष्ट समूह' में शामिल हो जाएगा जो चालक रहित परिचालन की सेवाएं दे रहे हैं.
37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच चालक रहित मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 के मध्य तक चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी.