दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit: पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का शानदार स्वागत, 'बेडू पाको बारामासा' पर थिरके विदेशी मेहमान - g20 delegates welcome at pantnagar airport

रामनगर में आयोजित जी-20 समिट का आगाज हो गया है. 29 देशों के 56 डेलीगेट्स सबसे पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. पंतनगर एयरपोर्ट पर डेलीगेट्स को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिससे वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. विदेशी मेहमानों ने पहाड़ी धुनों पर नृत्य भी किया. इस दौरान डेलीगेट्स को पहाड़ी टोपी और पिछौड़ा भेंट किया गया. यहां स्वागत के बाद सभी को लंच के लिए रुद्रपुर ले जाया गया. लंच के बाद रुद्रपुर से सभी डेलीगेट्स को रामनगर के लिए रवाना कर दिया गया है. शाम 5.30 से करीब डेलीगेट्स रामनगर पहुंचे.

Ramnagar G20 Summit
Ramnagar G20 Summit

By

Published : Mar 28, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 7:35 PM IST

पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का शानदार स्वागत.

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट आज से शुरू हो गया है. आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर में पूरी तैयारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रामनगर पहुंचे हैं. इस बैठक के लिए जी-20 देशों एवं मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स उत्तराखंड पहुंचे. दोपहर डेढ़ बजे जी-20 समिट के लिए विदेशी और भारतीय डेलीगेट्स को लेकर विमान पंतनगर पहुंचा. यहां स्वागत कार्यक्रम के बाद लंच के लिए सभी को रुद्रपुर ले जाया गया. लंच के बाद यहां से सभी को मुख्य बैठक स्थल रामनगर के लिए रवाना किया गया. शाम साढ़े 5 बजे के करीब सभी देशों के प्रतिनिधि रामनगर पहुंचे.

पहाड़ी संस्कृति से मंत्रमुग्ध हुए डेलीगेट्स:बता दें कि, पंतनगर एयरपोर्ट पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी ने डेलीगेट्स का स्वागत किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा मेहमानों के स्वागत के लिए किए गए प्रयासों से विदेशी मेहमान काफी प्रभावित नजर आए. अल्मोड़ा से आई युवतियों ने कुमाऊं की पारंपरिक वेशभूषा के साथ तमाम विदेशी डेलीगेट्स को टीका लगाया. डेलीगेट्स को उत्तराखंडी टोपी और महिला डेलीगेट्स को पिछौड़ा भेंट किया गया. अराइवल रूम से बाहर निकलते ही उत्तराखंड की संस्कृति को देख डेलीगेट्स मंत्रमुग्ध नजर आए. इसके साथ ही अराइवल रूम के बाहर जी-20 लोगो के साथ 20 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को लगाया गया था. बता दें कि, जी-20 का लोगो स्थानीय कलाकारों ने चावलों से तैयार किया है.

पहाड़ी धुनों पर किया नृत्य:पहाड़ी संस्कृति के बीच एक ओर डेलीगेट्स छोलियारों के साथ सेल्फी लेते नजर आए तो कुछ प्रतिनिधि पहाड़ी धुन 'बेडू पाको बारामासा' पर महिला कलाकारों के साथ झूमते हुए दिखे. कुछ मेहमानों ने उत्तराखंड की टोपी पहनकर फोटो भी खिंचवाए. इसके बाद डेलीगेट्स को एयरपोर्ट अराइवल रूम में उत्तराखंड की संस्कृति व एपण की आकृतियों से रूबरू करवाया गया. वहीं, हेंगर रूम में अल्प विराम के बाद मेहमानों को लंच के लिए रुद्रपुर रेडिशन ब्लू ले जाया गया. मेहमानों के लिए लंच में नेशनल, इंटरनेशनल और उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसा गया. लंच के बाद मेहमानों को सुरक्षा के बीच रामनगर के लिए रवाना किया गया, जहां चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी. शाम को सभी लोग रामनगर पहुंचे.

बता दें कि, डेलीगेट्स की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. रूट पर 34 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी जो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से मॉनिटर हो रही है.
पढ़ें-सीएम धामी के बाद मंत्री चंदन राम दास के पास आया धमकी भरा फोन, कही ये बात

29 देशों के डेलीगेट्स शामिल रहेंगे: ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी जी20 में 20 देश शामिल हैं. रामनगर की बैठक में इन सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन 20 देशों में- भारत के साथ ही यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, चीन, फ्रांस, जर्मनी, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, शामिल हैं. इनके साथ ही मित्र देश बांग्लादेश, नीदरलैंड, नाइजीरिया, मिस्र, ओमान, सिंगापुर, मॉरीशस, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
पढ़ें-जी 20 समिट में खालिस्तान की धमकी पर बोले सीएम धामी- पुलिस-प्रशासन है अलर्ट

दुनिया की 13 संस्थाएं बैठक में होंगी शामिल: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि बैठक में दुनिया की 13 बड़ी संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी. इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), ओईसीडी (ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), एयू चेयर (अफ्रीकन यूनियन), विश्व श्रम संगठन (आईएलओ), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी), आईएसए (इंटरनेशनल सोलर एलायंस), एटीडी (एशियाई विकास बैंक), नेपाड चेयर (न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट), सीडीआरआई (कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर) और एशियन चेयर (एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन) शामिल हैं.

इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं:

  • हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ.
  • त्वरित, समावेशी और लचीला विकास.
  • सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर तेजी लाना.
  • तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना.
  • 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान.
  • महिलाओं के नेतृत्व में विकास.
Last Updated : Mar 28, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details