दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की पहली कोरोना मरीज दोबारा हुई संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की पुष्टि - india's first coronavirus vaccine

त्रिशूर के डीएमओ डॉ.जे के रीना ने बताया है कि वह एक महिला चिकित्सक है और उसका कोरोना आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट पॉजिटिव आया है और एंटीजन नगेटिव है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ा था जिस वजह से उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. वह इस वक्त अपने घर पर हैं और ठीक हैं.

corona
भारत की पहली कोरोना मरीज

By

Published : Jul 13, 2021, 3:11 PM IST

त्रिशूर:देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच त्रिशूर (केरल) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल भारत में सबसे पहले संक्रमित पाई गई केरल की महिला एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हुई है.

त्रिशूर के डीएमओ डॉ.जे के रीना ने बताया है कि वह एक महिला चिकित्सक है और उसका कोरोना आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट पॉजिटिव आया है और एंटीजन नगेटिव है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ा था जिस वजह से उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. वह इस वक्त अपने घर पर हैं और ठीक हैं.

कोरोना के 32 हजार से ज्यादा नए मामले, MP में एक दिन में 1481 मौतें

गौरतलब है कि पिछले साल 30 जनवरी 2020 को वुहान यूनिवर्सिटी की मेडिकल की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी. वो भारत की पहली कोरोना मरीज थी. वह सेमेस्टर की छुट्टियों के दौरान अपने घर वापस लौटी थी. जिसके बाद केरल के त्रिशूर मेडिकल कॉलेज मेंलगभग तीन सप्ताह इलाज के बाद वह संक्रमण से रिकवर हुई थी. 20 फरवरी 2020 को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details