त्रिशूर:देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच त्रिशूर (केरल) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल भारत में सबसे पहले संक्रमित पाई गई केरल की महिला एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हुई है.
त्रिशूर के डीएमओ डॉ.जे के रीना ने बताया है कि वह एक महिला चिकित्सक है और उसका कोरोना आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट पॉजिटिव आया है और एंटीजन नगेटिव है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ा था जिस वजह से उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. वह इस वक्त अपने घर पर हैं और ठीक हैं.