पुणे :कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई. कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जा रही है. वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे से दिल्ली के लिए भेजा गया.
बता दें कि 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वैक्सीन सूत्र ने बताया कि टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी. हवाईअड्डे से टीकों को देशभर में 13 स्थानों पर भेजा जा रहा है. ट्रक में 478 डिब्बे थे और प्रत्येक डिब्बे का वजन 32 किलोग्राम है. पहले जत्थे में से एक खेप एअर इंडिया के मालवाहक विमान से अहमदाबाद भी भेजी जाएगी.
इन टीकों को पुणे से जिन स्थानों पर ले जाया जाएगा, उनमें दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं.
जानकारी देते स्टेशन मैनेजर पुणे हवाईअड्डे से दो मालवाहन विमानों समेत आठ वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए ये टीके भेजे जाएंगे. एक मालवाहक विमान हैदराबाद, विजयवाड़ा तथा भुवनेश्वर और दूसरा मालवाहक विमान कोलकाता तथा गुवाहाटी जाएगा.
टीकों को इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए 'कुल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड' के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन का हवाई परिवहन संभालने वाली कंपनी, एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया कि कुल आठ उड़ानें आज कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी. पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी. इसके पहले कोरोना टीकों के परिवहन के लिए डीजीसीए ने गाइडलाइंस जारी की थीं.
कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप रवाना पढ़ें :-स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार के कोविड 19 टीकाकरण फैसले का किया समर्थन
टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनकी संख्या करीब तीन करोड़ है. इसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा और उससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है.
देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक से कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक खरीदने का ऑर्डर दिया. इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1300 करोड़ रुपये होगी.
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है, जिसकी लागत 162 करोड़ रुपये है.
सरकार ने एसआईआई से ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार को ऑर्डर दिया. प्रत्येक टीके पर जीएसटी समेत 210 रुपये की लागत आएगी.