चंडीगढ़ :कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती नजर आ रही हो, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (corona delta plus variant) ने चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा में फरीदाबाद जिले में राज्य का डेल्टा प्लस का पहला केस मिलने के बाद अब चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के संपूर्ण जीनोमिक जांचने के लिए भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट चिंताजनक है. नई दिल्ली एनसीडीसी लैब भेजे गए 35 नमूनों में 33 में डेल्टा वेरिएंट (बी.1.617.2) और एक में डेल्टा प्लस वेरिएंट (एवाई.1) मिला है.
35 वर्षीय व्यक्ति में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट
चंडीगढ़ के मौली जागरां इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति 22 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली भेजा गया था. वहीं आज इस मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेकर दिल्ली की एनसीडीसी लेब में भेज दिए गए हैं. इस व्यक्ति के परिवार में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है.
पंजाब के लुधियाना में मिला नया डेल्टा प्लस वेरियंट
पंजाब में कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट लुधियाना की पखोवाल तहसील के जांद गांव का बताया जा रहा है. लुधियाना के सिविल सर्जन किरण अहलूवालिया ने कहा कि संबंधित गांव में सैंपल लिए जा रहे हैं, मरीज की हालत स्थिर है.
उन्होंने बताया कि 13 जून को मरीज का सैंपल लिया गया था, जिसके बाद उसके डेल्टा प्लस वेरिएंट होने की पुष्टि हुई थी. मरीज की उम्र करीब 68 साल बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है, ताकि गांवों में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके. गांव से लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.
क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट?
कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था. धीरे-धीरे अब कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है. इस नए वेरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वेरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है.
डेल्टा प्लस वेरिएंट से बढ़ी चिंता
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर तो शांत हो गई है, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभावित तीसरी लहर में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की बड़ी भूमिका होगी. यही कारण है कि इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अहम निर्देश दिए हैं. इस समय महाराष्ट्र से ज्यादा मामले मिले हैं और उसे लेकर लेवल थ्री की तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने जैसे रोकथाम उपाय करने का आग्रह किया, जहां कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है.
डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण
- डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे लक्षण हैं.
- सामान्य लक्षणों में गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त की समस्या हो रही है.
- इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते, पैर की अंगुलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं.
- डेल्टा प्लस वेरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहा है.
पढ़ेंःमोदी बताएं 2024 के लिए पीएम का चेहरा कौन होगा : स्वामी