नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में H5N1 एवियन इनफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इस साल बर्ड फ्लू के कारण पूरे देश में मौत का यह पहला मामला है.
देश में बर्ड फ्लू से मौत का पहला मामला : AIIMS में 11 साल के बच्चे की मौत
दिल्ली एम्स में H5N1 एवियन इनफ्लुएंजा से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस साल देश में बर्ड फ्लू (bird flu) से मौत का ये पहला मामला है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस साल देश में बर्ड फ्लू से मौत का यह पहला मामला है. 2 जुलाई को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसका यहां इलाज चल रहा था, लेकिन आज इस बच्चे की मौत हो गई जिसकी उम्र 11 साल थी.
पढ़ें- कोरोना टीके की दोनों खुराक कब तक मिलेगी, सरकार ने संसद में दी जानकारी
बच्चे के संपर्क में आए सभी स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि एवियन इनफ्लुएंजा में मृत्यु दर 60 फीसदी के करीब होती है. इसलिए इसे काफी खतरनाक माना जाता है.