शिवमोग्गा : कर्नाटक में मंकी फीवर (monkey fever) का पहला मामला सामने आया है. शिमोग्गा जिले में 57 साल की महिला क्यसनौर फॉरेस्ट डिजीज (Kyasanur Forest Disease) से पीड़ित पाई गई है. केएफडी को ही सामान्य लोग मंकी फीवर के रूप में जानते हैं. पिछले साल कर्नाटक के ही सागर तालुका में अरालागोदु गांव के 26 लोगों की मौत मंकी फीवर के कारण हुई थी.
बुखार से पीड़ित महिला को डॉक्टरों ने केएफडी टेस्ट कराने की सलाह दी थी. महिला को तीर्थहल्ली जेसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, मंकी फीवर के कारण दो साल पहले हुई मौत के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से केएफडी वैक्सीन मुहैया कराई गई थी. मंकी फीवर से बचाव का टीका लगने के कारण गत दो वर्षों से मंकी फीवर का मामला सामने नहीं आया था.