नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों के बीच कई देश मदद को आगे आए हैं. जहां, अमेरिका ने वैक्सीन के लिए जरूरी रॉ मटेरियल सप्लाई करने का वादा किया तो वहीं, ब्रिटेन और फ्रांस से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे हैं. इस बीच भारत को रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को भारत पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार भारत को जून तक वैक्सीन की 5 मिलियन खुराक प्राप्त होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन की लगभग 150,000 से 200,000 खेप मई की शुरुआत में और मई के अंत तक 3 मिलियन से अधिक खेप भेजी जाएगी.
भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने ट्वीट किया कि ' ये जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि स्पूतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है. कोरोना से लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए रूस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. '
कोरोना वायरस के खिलाफ पंजीकृत वैक्सीन स्पूतनिक वी सबसे जाना-पहचाना नाम है. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 10 में से सात (74 फीसदी) ने रूसी वैक्सीन के बारे में सुना है. स्पूतनिक-वी दुनिया की दो सबसे पसंदीदा वैक्सीन है.