चमोली:सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं. शनिवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंद घाट से विधि विधान के साथ पहला जत्था रवाना हुआ. रविवार को सुबह 10.30 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्वालुओं में खासा उत्साह है.
शनिवार को गोविंद घाट से सिख यात्रियों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंन्ट ट्रस्ट के द्वारा रवाना किया गया. इस मौके पर गोविंद घाट गुरुद्वारा में अखंड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन हुआ. इस अवसर पर मैनेजमेंट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक एवं हजारों की संख्या में सिख श्रद्वालु मौजूद थे. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोविंद घाट से पुलना तक वाहनों का किराया भी निर्धारित किया गया है.
व्यापारियों के चेहरे भी खिले:श्रद्धालुओं का जत्था 22 मई की सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचेगा. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके लिए दोनों धामों की फूलों से भव्य सजावट की जा रही है. दो साल बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है. व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रियाएं शनिवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में शुरू हुईं. यहां सबद कीर्तन, अरदास के बाद हुक्मनामा लेकर पंच प्यारों की अगुवाई में 4 हजार तीर्थयात्रियों को जत्था हेमकुंड साहिब के लिये रवाना हो गया है. रविवार को हेमकुंड साहिब के कपाट सुबह 10.30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 7.67 लाख के पार, अब तक 51 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान
सप्त श्रृंग पर्वत मालाओं के बीच 4160 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने तपस्या की थी. जिसके बाद से सिखों का ये पवित्र तीर्थ प्रकाश में आया और इस समुदाय के लोग 19 किमी की कठिन चढ़ाई को पार कर श्री हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा का कहना है कि कोरोनाकाल के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष अच्छी तादाद में यात्रियों की आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. गोविंदधाम गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट गुरुद्वारे में सबद कीर्तन के बाद सुबह आठ बजे पंच प्यारे के साथ श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है. उन्होंने कहा कि 4000 की संख्या में श्रद्धालु धाम की ओर रवाना हो चुके हैं.