दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी - आतंकवादी हमला

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है. श्री अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्री निवास भवन जम्मू से झंडी दिखाकर रवाना किया.

Amarnath Yatra begins
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

By

Published : Jun 29, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 8:59 AM IST

श्रीनगर : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है. श्री अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्री निवास भवन जम्मू से झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया कि करीब तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु आज तड़के कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए. यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.

पढ़ें: अलर्ट जारी : सुरक्षा बलों और धार्मिक स्थलों पर हमला कर सकते हैं आतंकवादी

सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यात्रा से पहले लश्कर ने धमकी दी है. इस संबंध में एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने मीडिया से कहा कि इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. जानकारी के मुताबिक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग लगाए गए हैं. चप्प-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें: अमरनाथ यात्रा की तैयारी पूरी, आईजीपी विजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत इस बार 30 जून यानी कल से हो रही है. इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक रहेगी. बाबा अमरनाथ धाम की यात्रा दो प्रमुख रास्तों से की जाती है. इसका पहला रास्ता पहलगाम से बनता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से. श्रद्धालुओं को यह रास्ता पैदल ही पार करना पड़ता है. पहलगाम से अमरनाथ की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है. बालटाल से अमरनाथ की दूरी तकरीबन 14 किलोमीटर है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details