श्रीनगर:सऊदी अरब में हज करने के बाद जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरा. सूत्रों ने बताया कि 630 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सुबह एक विशेष उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरा.
तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का हवाई अड्डे पर शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया, जिसमें मंडलायुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी, उपायुक्त बडगाम, अक्षय लाबरू, संसद सदस्य और हज समिति के सदस्य फारूक अब्दुल्ला और हसनैन मसूदी, स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर मुश्ताक अहमद राथर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
इस वर्ष जम्मू-कश्मीर से 6,698 पुरुष और 5,369 महिलाओं सहित 12,000 से अधिक तीर्थयात्रियों हज कर रहे हैं. इनमें बिना महरम वाली 111 महिलाएं भी शामिल थीं.
इस वर्ष भारत से 138,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र तीर्थयात्रा की. गौरतलब है कि कश्मीर से हज 2023 के लिए 315 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को इस साल 7 जून को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया था.