फिरोजाबाद:जिले में गुरुवार को पुलिस का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला. पति और पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद के कारण पति बेटे को अपने साथ बिहार ले गया था. महिला ने इस मामले में टूंडला कोतवाली में अपने ही पति के खिलाफ बच्चा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक मां का दर्द समझा और बच्चे को पिता के कब्जे से मुक्त कराकर उसके सुपुर्द कर दिया.
थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है. इसका मकसद लापता बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता से मिलाना है. इसी क्रम में थाना टूंडला में एक पीड़िता सुभाषिनी दीक्षित निवासी कस्बा टूंडला ने तहरीर दी कि उसका पति रामजी से पारिवारिक विवाद चल रहा है. उनके पति मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में बिहार में ही निवासरत है. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति रामजी टूंडला आकर 4 वर्षीय बच्चे ज्ञानेश्वर को उससे जबरदस्ती छीनकर अपने साथ बिहार ले गए हैं.