जयपुर.राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी क्लब के गेट के पास शनिवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने 19 राउंड से अधिक फायरिंग की. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही फायरिंग के बाद बदमाशों ने क्लब के गेट पर एक कागज फेंका, जिसपर लिखा था, 'यह समाचार है. नहीं दिए तो मारे जाओगे'. इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
अभी पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई थी कि फायरिंग किन बदमाशों ने की है, तभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ले ली. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे लगातार जयपुर पुलिस को चुनौती देते जा रहे हैं, जहां विभिन्न व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग कर उन्हें धमकाया जा रहा है तो अब खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी बदमाशों ने इस तरह फैलाई दहशत : डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि शनिवार देर रात एक बजे के बाद एक बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने जी क्लब के बाहर गेट पर 19 राउंड फायरिंग की. इसके बाद बदमाशों ने कागज पर लिखी धमकी गेट के बाहर फेंकी और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है. बदमाशों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट के साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी लगाया गया है. क्लब संचालकों के साथ बदमाशों की कोई रंजिश चल रही है या नहीं इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Gangs of Rajasthan: राजू ठेहट हत्याकांड के बाद अब राजस्थान में गैंग नंबर 1 बनने की होड़, पुलिस की बढ़ी चुनौती
इस तरह ली बदमाशों ने जिम्मेदारी : फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली. बदमाश रितिक बॉक्सर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि राम-राम जयपुर. यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है, वह मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा. जय बलकारी एलबी गैंग. बदमाशों के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने के बाद जयपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. बदमाश अब जयपुर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस बदमाशों के सामने बेबस नजर आ रही है.