हापुड़:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में दिनदहाड़े कचहरी के बाहर बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कैदी की मौत हो गई. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामला हापुड़ कोतवाली के कचहरी का है. बताया जा रहा है कि हमले में हरियाणा पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है.
मामला जनपद के हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र का है. हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोबीच भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित हापुड़ कोर्ट के बाहर हरियाणा पुलिस फरीदाबाद निवासी कैदी लखन पाल को हापुड़ कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी. जैसे ही कचहरी के बाहर पुलिस कैदी लखनपाल को गाड़ी से लेकर उतरी. तभी 3-4 बदमाशों ने लखनपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि लखनपाल को 4-5 से गोलियां लगी. वहीं, गोली लगने से हरियाणा पुलिस में सिपाही भी घायल हो गया.
आनन-फानन में घायल कैदी लखनपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.