दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Firing On TDP Leader: पालनाडू जिले में टीडीपी नेता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती - पालनाडू जिले में टीडीपी नेता पर फायरिंग

आंध्र प्रदेश के पालनाडू जिले में टीडीपी नेता बाला कोटिरेड्डी पर फायरिंग हुई है.

Etv Bharat  Firing on TDP leader in Palnadu district
Etv Bharat पालनाडू जिले में टीडीपी नेता पर फायरिंग

By

Published : Feb 2, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:59 PM IST

पालनाडू :आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. पालनाडू जिले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता एमपीपी बाला कोटिरेड्डी पर फायरिंग हुई है. हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर दो राउंड फायरिंग की. उन्हें घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, टीडीपी मंडल अध्यक्ष और रोमपीचार्ला के पूर्व एमपीपी बाला कोटिरेड्डी पर पालनाडु जिले में स्थित उनके घर में फायरिंग हुई है. अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने बाला कोटिरेड्डी के आवास में घुसकर दो राउंड फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल टीडीपी नेता को उनके परिवार वालों ने नरसरावपेट सरकारी अस्पताल तुरंत भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. इस बीच टीडीपी नेता चडालवाड़ा अरविंदबाबू ने अस्पताल में जाकर बाला कोटिरेड्डी के सेहत के बारे में चिकित्सकों से बात की.

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने फिरंगीपुरम मंडल के नुदुरपाडू के ओंटीपुली वेंकटेश्वरलू को गिरफ्तार किया गया हैय ओंटीपुली वेंकटेश्वरलू वाईएसआरसीपी का एक सक्रिय कार्यकर्ता है.

बता दें कि हाल ही में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर भी एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग हुई थी. जिसमें उनकी जान चली गई. ये घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में घटी थी. इस मामले में फायरिंग करने वाला कोई असामाजिक तत्व नहीं बल्कि मंत्री की सुरक्षा में तैनात एएसआई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details