पालनाडू :आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. पालनाडू जिले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नेता एमपीपी बाला कोटिरेड्डी पर फायरिंग हुई है. हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर दो राउंड फायरिंग की. उन्हें घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, टीडीपी मंडल अध्यक्ष और रोमपीचार्ला के पूर्व एमपीपी बाला कोटिरेड्डी पर पालनाडु जिले में स्थित उनके घर में फायरिंग हुई है. अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने बाला कोटिरेड्डी के आवास में घुसकर दो राउंड फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल टीडीपी नेता को उनके परिवार वालों ने नरसरावपेट सरकारी अस्पताल तुरंत भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. इस बीच टीडीपी नेता चडालवाड़ा अरविंदबाबू ने अस्पताल में जाकर बाला कोटिरेड्डी के सेहत के बारे में चिकित्सकों से बात की.