दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बीच-बचाव करने पहुंचे बीजेपी विधायक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे - rajkumar thukral

रुद्रपुर के विधायक को विवाद सुलझाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब विवाद में शामिल लोगों ने उनपर गोली चला दी. इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

rajkumar thukral
rajkumar thukral

By

Published : May 9, 2021, 6:03 PM IST

रुद्रपुर: दो पक्षों का विवाद को सुलझाने गए रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. हालांकि, विधायक इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन एक अन्य शख्स इस हमले में घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विधायक राजकुमार ठुकराल पर फायरिंग की सूचना पर एसएसपी सहित एसपी सिटी, सीओ ओर कोतवाल भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आरोपी अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बीजेपी विधायक पर फायरिंग.

यह है पूरा मामला
विधायक अपनी मां से मिलकर एलाइंस कॉलोनी अपने घर लौट रहे थे, तभी एलाइंस कॉलोनी के पास दो पक्षों में विवाद चल रहा था. विवाद होता देख विधायक राजकुमार ठुकराल रुक कर बीच बचाव करने लगे.

आरोप है कि विवाद में शामिल लोग विधायक से उलझ गए और इस दौरान एक युवक ने अपने वाहन से बंदूक निकालकर विधायक पर फायर कर दी. विधायक ठुकराल तो इस हमले में बच गए लेकिन गदरपुर, रामकोट वार्ड 11 निवासी नरेंद्र छाबड़ा को गोली लग गई. सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हमले के बाद विधायक ने क्या कहा?

विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे विवाद को शांत कराने वहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शख्स गोली चला देगा. उन्होंने आरोपी के बारे में कहा कि उसका परिवार गैंग चलाता है और पैसे लेकर हत्याएं करना उनका काम है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तरन सिंह सहित अन्य दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंःटिकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म मामले में दो किसान नेता समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details