बुलंदशहर :जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे आरएलडी नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रालोद नेता हाजी यूनुस के काफिले पर पूरी तैयारी के साथ जमकर गोलीबारी की गई है.
बुलंदशहर में रालोद नेता हाजी यूनुस के काफिले पर गोलीबारी की गई. शनिवार को ही हाजी यूनुस बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे. इसके बाद रालोद नेता हाजी यूनुस नई मंडी चौकी क्षेत्र के भाईपूरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
शादी समारोह से लौटते समय हाजी यूनुस के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने जमकर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो गाड़ियों पर करीब 40 से ज्यादा गोलियों बरसाई गईं. इससे साफ लगता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ हाजी यूनुस पर हमला करने आए थे.