करनाल: हरियाणा के करनाल में किसान पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि देर रात डबरी कला गांव करनाल में 4 चोर किसान देशराज के खेत में ट्रांसफार्मर और तारों की चोरी कर रहे थे. किसान ने अपना घर खेत में ही बना रखा है. लिहाजा चोरी की भनक लगते ही किसान ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा. जैसे ही चोरों ने देशराज को देखा तो उन्होंने किसान के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली किसान को जा लगी.
जैसे ही परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने घायल देशराज को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे 4 चोर उनके खेत में आ गए और वो ट्रांसफार्मर की चोरी की गई तार को जलाकर उनके अंदर से तार निकालने लगे.
जब किसान देशराज को इसकी भनक लगी तो वो उस तरफ गया. जहां चोरों ने आग जलाई हुई थी. चोरों ने किसान को अपनी तरफ आता देख उस पर फायरिंग कर दी. किसान देशराज के कंधे पर एक गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर किसान के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर चोर फरार होने की कोशिश करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे.