दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में ट्रांसफार्मर चोरी करने आए चोरों ने किसान पर की फायरिंग, कंधे में गोली लगने से हालत नाजुक, 1 गिरफ्तार - कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज

Firing on farmer in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में किसान पर फायरिंग का मामला सामने आया है. कंधे में गोली लगने की वजह से किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसका इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में जारी है.

Firing on farmer in Karnal
Firing on farmer in Karnal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 12:32 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में किसान पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि देर रात डबरी कला गांव करनाल में 4 चोर किसान देशराज के खेत में ट्रांसफार्मर और तारों की चोरी कर रहे थे. किसान ने अपना घर खेत में ही बना रखा है. लिहाजा चोरी की भनक लगते ही किसान ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा. जैसे ही चोरों ने देशराज को देखा तो उन्होंने किसान के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली किसान को जा लगी.

जैसे ही परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने घायल देशराज को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे 4 चोर उनके खेत में आ गए और वो ट्रांसफार्मर की चोरी की गई तार को जलाकर उनके अंदर से तार निकालने लगे.

जब किसान देशराज को इसकी भनक लगी तो वो उस तरफ गया. जहां चोरों ने आग जलाई हुई थी. चोरों ने किसान को अपनी तरफ आता देख उस पर फायरिंग कर दी. किसान देशराज के कंधे पर एक गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर किसान के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर चोर फरार होने की कोशिश करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने शिकायत देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. कुंजपुरा थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है कि देशराज नाम के किसान के खेत में रात के समय चोर चोरी करने के लिए आए हुए थे. किसान को जैसे ही इस बारे में पता चला, तो वो मौके पर जाकर देखने लगे. तभी चोरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली किसान के कंधे में लग गई.

किसान के परिवार के सदस्य और गांव वालों के द्वारा एक चोर को मौके पर पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आमीन बताया है. जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसके दूसरे साथियों की भी तलाश की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CCTV - डीटीएच का रिचार्ज नहीं होने पर छिड़ गया संग्राम, दुकानदार से जमकर हुई मारपीट

ये भी पढ़ें- डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल

Last Updated : Dec 28, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details