दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पशु तस्करों ने गौरक्षकों पर चलाई गोली, 14 गिरफ्तार - पशु तस्कर गौरक्षकों पर चलाई गोली

ओडिशा में पशु तस्करों ने एक गौरक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा रोके जाने पर उनपर गोली चला दी जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

14 arrested on firing cow vigilante group odisha
गौरक्षक पर गोली चलाने मामला 14 गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2022, 9:57 PM IST

मयूरभंज:ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार तड़के एक टोल गेट के पास पशु तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में एक गौरक्षक समूह के दो सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मयूरभंज के जशीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन टोल गेट के पास गोरक्षक संगठन 'देवसेना' के कुछ सदस्यों ने मवेशियों को ले जा रहे एक वाहन को रोका. इसपर मवेशियों से लदे ट्रक को लेकर जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर अचानक फायरिंग कर दी. मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी

जशीपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्यामा सागर पांडा ने बताया कि घटना में गौरक्षक संगठन 'देवसेना' के लोगों घायल हुए को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. पांडा ने यह भी बताया गया कि गांव के लोगों को इकट्ठा होते देख पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरु कर मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details