दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बारां में जिला महासचिव ने शहर अध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में कोटा रेफर

बारां में प्रोपर्टी विवाद को लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में घायल को कोटा रेफर किया गया है.

Firing on Congress Leader in Baran
जिला महासचिव ने शहर अध्यक्ष को मारी गोली

By

Published : Jun 7, 2023, 5:46 PM IST

बारां.जिले में बुधवार को कांग्रेस के दो नेताओं में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में घायल हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे कोटा रेफर किया गया. ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. साथ ही मामलें में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.

बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते शहर के तलावडा रोड पर कुछ बदमाशों ने बारां नगर परिषद के पूर्व उपसभापति और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मार दी गई. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा, जिसने गौरव शर्मा को बारां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसपी चौधरी का कहना है कि पूरा विवाद संपत्ति से जुड़ा हुआ है. बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि इस मामले में हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें राजेन्द्र मीणा मुंडला सहित अन्य शामिल हैं. उन्हें बारां लाकर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद ही घटनाक्रम पर जानकारी आ पाएंगी. परिजन भी उपचार करवा रहे है, ऐसे में आगे उनसे भी मामले में जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें. Baran Big News : बारां के मांगरोल में पुलिस पर फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी...दो जवान घायल

कांग्रेस महासचिव ने की फायरिंग :जानकारी के अनुसार बारां जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला और गौरव शर्मा दोनों पार्टनर के साथ ही काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. इन्होंने बारां में आवासीय कॉलोनी की प्लानिंग की थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. बुधवार को तलवाड़ा रोड पर एक निर्मित की जा रही आवासीय योजना पर मौजूद गौरव शर्मा के पास पहुंचकर महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला ने खूब बहस की. दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, महासचिव राजेंद्र मीणा ने गौरव शर्मा पर फायर कर दिया. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details