बारां.जिले में बुधवार को कांग्रेस के दो नेताओं में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में घायल हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे कोटा रेफर किया गया. ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. साथ ही मामलें में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.
बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते शहर के तलावडा रोड पर कुछ बदमाशों ने बारां नगर परिषद के पूर्व उपसभापति और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मार दी गई. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा, जिसने गौरव शर्मा को बारां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसपी चौधरी का कहना है कि पूरा विवाद संपत्ति से जुड़ा हुआ है. बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन का कहना है कि इस मामले में हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें राजेन्द्र मीणा मुंडला सहित अन्य शामिल हैं. उन्हें बारां लाकर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद ही घटनाक्रम पर जानकारी आ पाएंगी. परिजन भी उपचार करवा रहे है, ऐसे में आगे उनसे भी मामले में जानकारी ले रहे हैं.