नई दिल्ली:दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट बुधवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने बार के सचिव अतुल शर्मा के ऑफिस के बाहर फायरिंग की है. फिलहाल इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस वकीलों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. साथ ही हथियार के लाइसेंसी होने की भी जांच की जाएगी. अगर हथियार लाइसेंसी थे तो भी कोई वकील या अन्य उनका उपयोग कोर्ट परिसर के अंदर या आसपास नहीं कर सकता है. वहीं, देर शाम दिल्ली बार काउंसिल ने मनीष शर्मा के एनरोलमेंट को रद कर दिया है.
पुलिस जांच में जुटीः डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वकीलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही कोर्ट में मौजूद दूसरे वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर कोर्ट परिसर में फायरिंग करने की वजह क्या थी. पुलिस मामले में शामिल वकीलों पर उचित कार्रवाई करेगी.
बुधवार को तीस हजारी कोर्ट में दो वकील गुटों के बीच फायरिंग हुई. घटना दोपहर की है, जिसकी सूचना करीब 1:35 बजे मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इसमें पता चला कि वकील मनीष कुमार शर्मा, बार के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड है, जबकि वकील अतुल कुमार शर्मा बार के सेक्रेट्री हैं. दोनों वकीलों के बीच कोर्ट चेंबर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने आज एक दूसरे पर फायरिंग की.