दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Firing at Tis Hazari Court: तीस हजारी कोर्ट में चेंबर के लिए वाइस प्रेसिडेंट और सचिव ने चलाई गोली

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने बार के सचिव अतुल शर्मा के ऑफिस के बाहर फायरिंग की है.

तीस हजारी कोर्ट में गोलीबारी.
तीस हजारी कोर्ट में गोलीबारी.

By

Published : Jul 5, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 6:29 PM IST

तीस हजारी कोर्ट में गोलीबारी.

नई दिल्ली:दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट बुधवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने बार के सचिव अतुल शर्मा के ऑफिस के बाहर फायरिंग की है. फिलहाल इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस वकीलों से पूछताछ कर रही है.

वहीं, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. साथ ही हथियार के लाइसेंसी होने की भी जांच की जाएगी. अगर हथियार लाइसेंसी थे तो भी कोई वकील या अन्य उनका उपयोग कोर्ट परिसर के अंदर या आसपास नहीं कर सकता है. वहीं, देर शाम दिल्ली बार काउंसिल ने मनीष शर्मा के एनरोलमेंट को रद कर दिया है.

पुलिस जांच में जुटीः डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब्जी मंडी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वकीलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही कोर्ट में मौजूद दूसरे वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर कोर्ट परिसर में फायरिंग करने की वजह क्या थी. पुलिस मामले में शामिल वकीलों पर उचित कार्रवाई करेगी.

Etv Gfx

बुधवार को तीस हजारी कोर्ट में दो वकील गुटों के बीच फायरिंग हुई. घटना दोपहर की है, जिसकी सूचना करीब 1:35 बजे मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इसमें पता चला कि वकील मनीष कुमार शर्मा, बार के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड है, जबकि वकील अतुल कुमार शर्मा बार के सेक्रेट्री हैं. दोनों वकीलों के बीच कोर्ट चेंबर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने आज एक दूसरे पर फायरिंग की.

- सागर सिंह कलसी, डीसीपी

अप्रैल में कड़कड़डूमा कोर्ट में चली थी गोलीः इससे पहले भी कंड़कड़डूमा कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में भी गोली मारने और हवाई फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल की ही बात है जब रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की वकील वेश में आए हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था, जिसके बाद कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को दी गई थी. इसके अलावा एसीपी रैंक के अधिकारी को कोर्ट की सुरक्षा की निगरानी करने के लिए लगाया गया था.

इस घटना के पहले कोर्ट की सुरक्षा में एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता था. साथ ही कोर्ट में स्थित चौकी का इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर स्तर का पुलिसकर्मी होता था. दिल्ली के विभिन्न कोर्ट की सुरक्षा की बात करें, तो यहां की सभी जिला अदालतों में वर्तमान में कुल 997 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसमें 493 सुरक्षा कर्मी, 243 सीआरपीएफ के जवान और 261 दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः

  1. Firing in Saket Court Complex: 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली
  2. रोहिणी कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर गोगी समेत तीन की मौत
  3. CCTV फुटेज में देखिये रोहिणी कोर्ट के बाहर कैसे चली गोली
  4. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट, स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच
Last Updated : Jul 5, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details